- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Bharatpur
- The Influx Of Devotees Engaged In Hanuman Bagh Annual Festival, SP General Secretary Ram Gopal Yadav And Sant Siyaram Das Maharaj Also Reached
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गोवर्धन (मथुरा)3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हनुमान बाग के वार्षिकोत्सव के समापन पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव।
- समापन दिवस पर उमड़े वीआईपी, सपा नेताओं न्यायाधीशों व संतों ने की भागीदारी
यहां डीग रोड स्थित हनुमान बाग के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के समापन पर भंडारे में प्रसाद पाने के लिए भक्तों का तांता उमड़ पड़ा। राजनीतिक, सामाजिक, न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी महोत्सव में भाग लिया व संत सियाराम दास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
बता दें कि डीग रोड स्थित हनुमान बाग आश्रम पर बीते तीन दिन से वार्षिकोत्सव का आयोजन चल रहा है। महोत्सव के समापन दिवस पर शनिवार को कार्ष्णि गुरू शरणानंद महाराज, बद्रीनाथ के संत बाल योगेश्वर दास महाराज, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव, विधायक राजू यादव, गोवर्धन विधायक ठाकुर कारिन्दा सिंह, जिला जज मथुरा यशवंत कुमार मिश्रा व प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन में शामिल होकर भंडारे में प्रसाद लिया। संत सियाराम दास महाराज से चर्चा की व आशीर्वाद प्राप्त किया। देर रात तक प्रसाद पाने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
रिपोर्ट: मनीष शर्मा