Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नागौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- इस दौरान करणूं में पीएचसी व दांतिना व बिरलोका में नए 132 केवी जीएसएस की स्वीकृति के प्रयास की बात कही
सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को खींवसर पंचायत समिति सदस्य मोहनी देवी के सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दों पर संघर्ष करने की बात कही। उन्होंने कहा सीएम अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से की जा रही किसान महापंचायत को लेकर कहा की सीएम को किसानों की चिंता है तो मुफ्त बिजली व सम्पूर्ण कर्जमाफी का निर्णय लेकर किसानों को राहत देनी चाहिए, लेकिन वे राजनैतिक स्वार्थ के लिए यह सब कर रहे हैं।
इस दौरान करणूं में पीएचसी व दांतिना व बिरलोका में नए 132 केवी जीएसएस की स्वीकृति के प्रयास की बात कही। विधायक नारायण बेनीवाल, उप प्रधान रामसिंह बागड़िया, जिला परिषद सदस्य पुनाराम मेघवाल, दांतिना सरपंच प्रतिनिधि श्रवण मेघवाल, रामेश्वर बेनीवाल, किशन हुड्डा,भींयाराम गोदारा, रावत राम सियाग रामसा सारण, जोधसिंह, जगदीश सुथार, धर्माराम पचार सहित कई उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप हुड्डा ने किया।