Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बानसूर16 दिन पहले
- कॉपी लिंक
- पानी का टैंकर मंगवा कर आग पर पाया काबू
कस्बे के बाईपास रोड स्थित संगम मैरिज गार्डन के पास रविवार शाम को चलती कार में आग लग गई। चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान बचाई। गाड़ी में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया और डेढ़ किमी तक वाहनों की कतार लग गई। पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी अवतार सिंह गुर्जर ने बताया कि कार चालक राहुल मीणा अलवर से बानसूर होते हुए कोटपूतली जा रहे थे।
तभी बाईपास रोड स्थित संगम मैरिज गार्डन पर चलती कार में धुआं उठते देख चालक ने गाड़ी में से कूदकर जान बचाई तभी गाड़ी में आग लग गई। कार को जलती देखकर मौके पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस ने पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। गाड़ी में आग लगने से डेढ़ किलोमीटर तक वाहनों का की लंबी कतार लग गई।