Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पाली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुड़ा एंदला थाना के अंतर्गत होटल के सामने सोमवार को टवेरा गाड़ी का टायर फटने से डिवाइडर से टकराकर सड़क के पार खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर गुंदोज पुलिस चौकी हैड कांस्टेबल प्रेमप्रकाश शर्मा, कांस्टेबल मोहनलाल मीणा मौके पर पहुंचे व घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल ले गए। पुलिस के अनुसार सुमेरपुर के पास खिंवाड़ा के एक ही परिवार के रहने वाले राजपूत समाज के थे। जिसमें मानसिंह पुत्र मंगलसिंह राजपूत (48), हुकमकंवर पत्नी मंगलसिंह (74), विजेंद्रकंवर पत्नी मानसिंह (44) , ज्योतिराज पुत्र मानसिंह (18), आदित्य पुत्र मानसिंह उम्र 15 वर्ष घायल हो गए।