- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Sikar
- Establishment Day Of Rajasthan Unit Of Shri Rajput Karni Sena Will Be Celebrated With Blood Donation Camp In 24 States
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीकर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पत्रकारों को जानकारी देते प्रदेशाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार
- समाज की प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मान
- पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के समाधि स्थल के पास होगा कार्यक्रम
श्रीराजपूत करणी सेना की राजस्थान इकाई का स्थापना दिवस को भव्य बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में तैयारी की जा रही है। इसको लेकर सीकर में एक बैठक की गई। इसमें प्रदेशाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार ने कहा देश के 24 राज्यों में रक्तदान किया जाएगा।
योगेंद्र सिंह ने बताया कि तीन मार्च को विद्याधर नगर में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के समाधि स्थल पर कार्यक्रम रखा गया है। इस मौके पर देश के सभी राज्यों से श्रीराजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष शामिल होंगे।
योगेंद्र कटार ने बताया कि कार्यक्रम में धर्मेंद्र सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, प्रतापसिंह खाचरियावास, भंवरसिंह भाटी और नरपतसिंह राजवी को बुलाया गया है। वहीं दीया कुमारी को भी निमंत्रण दिया गया है।प्रदेशाध्यक्ष कटार का कहना है कि इस पूरे आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।