Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीकर17 दिन पहले
- कॉपी लिंक
- जांगिड़ ब्राह्मण समाज का नववर्ष स्नेह मिलन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह
विश्वकर्मा कल्याण समिति की ओर से विश्वकर्मा चौक में जांगिड़ समाज का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए बालिका शिक्षा व उच्च शिक्षा के अवसर बढ़ाने के साथ ही दहेज प्रथा,मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा पर भी रोक लगाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जांगिड़ समाज से पंचायतराज चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों काे स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। जांगिड़ समाज के प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल के मुख्य आतिथ्य व जिलाध्यक्ष हरिनारायण चला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस दौरान रामेश्वर नागवा पूर्व जिलाध्यक्ष जांगिड़ महासभा, गंगाधर जांगिड़ पूर्व सरपंच गोड़िया,हरिराम जांगिड़ पूर्व सरपंच सनवाली,पुर्व प्राचार्य बाबूलाल जांगिड़,रामकरण खुड़ी शामिल थे। अध्यक्ष लालचंद सबलपुरा ने बताया कि इस अवसर पर बजरंग जांगिड़ जिला पार्षद झुंझुनू, राधाकिशन जांगिड़ जिला पार्षद सीकर, विजेंद्र खातीपुरा पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मणगढ़,मनोज जांगिड़ सरपंच प्रतिनिधि सुंदरपुरा,प्रदीप जांगिड़ पार्षद सीकर,राकेश जांगिड़ पार्षद नीमकाथाना,दिनेश जांगिड़ सरपंच भूदौली,ओमप्रकाश जांगिड़ सरपंच सिहोट विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। संचालन कन्हैयालाल ने किया।