Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जोधपुर.17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
- संदिग्ध लगने पर थैले में मिले 13 नए फोन
- तीन दिन पूर्व ओसियां में की थी चोरी
जोधपुर जिले की ओसियों तहसील के बस स्टैंड के पास में आई एक मोबाइल दुकान में 3-4 मार्च की रात को सेंध लगाने वाला शातिर बदमाश जोधपुर में पकड़ा गया। उसे सरदारपुरा पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा। उसके पास मिले थैले की तलाशी में 13 नए फोन जब्त किए गए है। फिलहाल सरदारपुरा पुलिस ने उसे शांति भंग में पकड़ा और मोबाइल को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त कर लिया।
थानाधिकारी हनुमानसिंह ने बताया कि पुलिस की टीम गश्त कर रही थी, तभी एक संदिग्ध युवक को रोक उससे पूछताछ की तो वो हड़बड़ाने लगा। उसके पास एक थैला था, उसकी तलाशी ली तो उसमें 13 मोबाइल मिले। 19 साल के पल्ली बनाणियों की ढाणी, लोहावट निवासी अशोक पुत्र श्यामलाल विश्नोई दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने ओसियां के बस स्टैंड स्थित एक मोबाइल की दुकान के ताले तोड़ चोरी करनी स्वीकारी। वो जोधपुर में चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में था, लेकिन उसे पुलिस ने पकड़ लिया।