Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उदयपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना जांच करते हेल्थ वॉरियर्स।
उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या फिर से तेजी से बढ़ने लगी है। बुधवार को उदयपुर में कोरोनावायरस से ग्रसित 36 नए संक्रमित मरीज सामने आए। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12 हजार 436 के आंकड़े पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से अब तक 11 हजार 974 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में उदयपुर में अब कोरोना वायरस से ग्रसित 338 केस एक्टिव बचे हैं।
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में संक्रमण फिर से तेजी से फैल रहा है। ऐसे में हमें और अधिक सावधान और सजक रहने की जरूरत है। ताकि बढ़ते संक्रमण पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके। खराड़ी ने कहा कि उदयपुर में एक्टिव केस का आंकड़ा फरवरी महीने में 120 तक पहुंच गया था। लेकिन बीते कुछ दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा हुआ है। जिसके बाद मार्च महीने में उदयपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 338 पर पहुंच गई है। जो उदयपुर के लिए चिंताजनक है।
वही उदयपुर में बुधवार को कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बढ़ते संक्रमण को लेकर आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिसमें बढ़ते संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश लगाने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर मंथन किया गया।