Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उदयपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
समता नगर के निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से मजदूर की मौत।
उदयपुर की बेदला पंचायत समिति के समता नगर में बुधवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब एक निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और मजदूर की मौत पर मुआवजे की मांग करने लगे। जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत करवाया। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक कुणाल द्वारा राजू को घर के बाहर लगे बिजली के तारों को प्लास्टिक के पाइप डालने का काम दिया गया था। जिसकी विद्युत विभाग से किसी भी तरह की स्वीकृति नहीं ली गई थी। इसी दौरान लापरवाही में मजदूर राजू की 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आने से राजू की मौत हो गई।

मृतक राजू के परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे बेदला उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक राजू की बेटी की अप्रैल महीने में शादी होने वाली थी। ऐसे में लापरवाह मकान मालिक द्वारा राजू को उचित मुआवजा दिया जाए। ताकि उसके परिवार का भरण पोषण हो सके। इस दौरान उपप्रधान प्रताप ने मकान मालिक कुणाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।