Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
झुंझुनूं17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन की झुंझनूं टीम की कार्रवाई
स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन की झुंझनूं टीम ने फरवरी में टैक्स चोरी में लिप्त वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर 1 करोड़ रुपए से अधिक का रिकॉर्ड राजस्व वसूला है। यह किसी एक माह का अब तक का सबसे ज्यादा राजस्व है।
एंटी इवेजन झुंझनूं के संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार जालान ने बताया कि बीकानेर संभाग के अतिरिक्त आयुक्त हरि सिंह चारण के निर्देशन में कर चोरी में लिप्त वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत झुंझनूं की टीम ने फरवरी में एक करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व वसूला।
जालान ने बताया कि टीम ने फरवरी में ट्रांसपोर्ट चैकिंग से एक माह में वसूली का अब तक का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। टीम का नेतृत्व कर रहे जालान ने एक फरवरी को ही एंटी इवेजन के संयुक्त आयुक्त पद की कमान संभाली है। फरवरी में ही उनकी टीम ने ड्राई फ्रूट व काली मिर्च से लदे एक ट्रक से 56 लाख रुपए जुर्माना वसूला जो बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई थी।
इसके साथ ही अन्य मामलों में राजस्व वसूला गया जिसे मिला कर एक करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया। जालान ने रिकॉर्ड राजस्व अर्जित करने पर अपनी टीम के अधिकारियों की सराहना करते हुए आने वाले दिनों में कर चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए चैकिंग अभियान को और सघन बनाने के निर्देश दिए। एंटी इवेजन टीम में संयुक्त आयुक्त जालान के अलावा सहायक आयुक्त नवज्योत सिंह व सादुड़ाराम मेघवाल एवं राज्य कर अधिकारी सुनील जानू व राकेष धनखड़ शामिल रहे।
(रिपोर्ट: मोहम्मद मुस्लिम)