- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Kota
- Kota,rajasthan,Dead Bones Of Deceased Woman Found Missing, Leopard With Lemons, Black Clothes, Bottle Of Liquor, Relatives Expressed Fear Of Tantric Activity
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोटा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुभाष नगर स्थित मुक्तिधाम में अंधविश्वास का नजारा देखने को मिला। असामाजिक तत्व द्वारा मुक्तिधाम से मृतक महिला की अस्थियां ही गायब कर दी
शहर के महावीर नगर थाना इलाके के सुभाष नगर स्थित मुक्तिधाम में अंधविश्वास का नजारा देखने को मिला। असामाजिक तत्व द्वारा मुक्तिधाम से मृतक महिला की अस्थियां ही गायब कर दी गईं। परिजन जब मुक्तिधाम पहुंचे तो उन्हें मृतका की अस्थियां नहीं मिलीं। मुक्तिधाम परिसर मेंऑलपिन लगे नीबू,काले कपड़े व शराब की बोतल मिली। साथ ही एक पुतला भी मिला। परिजनों ने मुक्तिधाम में तांत्रिक क्रिया होने की आशंका जताई है। महावीर नगर थाना पुलिस को सूचना दी। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये किसी तांत्रिक की करतूत है या असामाजिक तत्वों की करतूत।

मुक्तिधाम परिसर में ऑलपिन लगे नीबू,काले कपड़े व शराब की बोतल मिली। साथ ही एक पुतला भी मिला
रंगबाड़ी निवासी विमला की शनिवार को मौत हुई थी। शनिवार को ही उसका दाह संस्कार किया गया था। सोमवार को परिजन व रिश्तेदार तीये की क्रिया करने मुक्तिधाम पहुंचे तो मृतका की अस्थियां गायब मिलीं। परिजनों ने पुलिस व स्थानीय पार्षद को सूचना दी। सूचना पाकर स्थानीय पार्षद कमलकांत शर्मा मौके पर पहुंचे। कमल ने बताया कि मुक्तिधाम परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। यहां शराब की बोतलें भी मिली हैं। पुलिस को जानकारी दी है। उचित कार्रवाई की जाएगी। इधर महावीर नगर थाना ASI ने बताया कि कुछ अस्थियां गायब मिली हैं। पास में शराब की बोतलें भी मिली हैं। ये जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।