Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जयपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में हुई कुकिंग प्रतियाेगिता।
महिला दिवस के अंतर्गत किए जा रहे साप्ताहिक आयोजनाें के तहत महिला शेफ की ओर से कुकिंग का विशेष प्रशिक्षण व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पैशन ऑफ कुकिंग फूड संस्था की ओर से यह आयोजन पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में किया गया।
संस्था की संस्थापक कृष्णा बनर्जी के अनुसार इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक ग्रहणी की पाक कला को ऊंचाई देना था। छिपी प्रतिभा को निखारना था। यूनिवर्सिटी के पीआईएचएम इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैंपस में होम शेफ़्स के लिए पाक कला लाइव कुकिंग फाइनल प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता का प्रथम तीन चरण अलग-अलग जगह आयोजित किए गए। फाइनल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एवं जज रेणु सिंघी, सुधीर माथुर, दीपक गोयल, अमृता मौर्य और लीना गोयल थे( पीआईएचएम के प्राचार्य केके परिहार ने सभी अतिथियो का स्वागत किया।

कुकिंग प्रतियोगिता में शामिल महिलाएं एवं शेफ।
निर्णायक शेफ पारुल कपूर, शैफ इन्दर देव, शैफ चन्दन सिंह नेगी, शैफ पवन कुमार सैनी, शेफ़ गजराज सिंह शेखावत थे। प्रतियोगिता में मनोज गर्ग प्रथम, सत्यभामा शास्त्री द्वितीय तथा तृतीय कुसुम जैन रहे।

कुकिंग के टिप्स समझाते शेफ।

प्रतियोगिता के दौरान कुकिंग।