Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जयपुर13 दिन पहले
- कॉपी लिंक
राजधानी जयपुर के चिड़ियाघर में आज 4 पक्षी मरें है, जिनकी जांच के लिए सैंपल भोपाल लैब भेजे हैं। इसके बाद चिड़ियाघर में एंट्री बंद कर दी हैं।
राजस्थान में बर्ड फ्लू का दायरा धीरे-धीरे फैलता जा रहा हैं। प्रदेश के 33 में से 15 जिले ऐसे हैं, जहां बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौंत कंफर्म हो चुकी हैं। सोमवार को भोपाल लैब से आई जांच रिपोर्ट में दो जिलों करौली और टोंक जिले के कुछ 6 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं। वहीं राहत की खबर ये हैं कि पिछले दिनों झालावाड़ जिले की पॉल्ट्रीफार्म से जो सैंपल भेजे गए थे, वह नेगेटिव आए हैं।
पशु पालन विभाग से मिली रिपोर्ट को देखें तो सोमवार को पूरे प्रदेश में 371 पक्षी मरे मिले हैं। इसमें 262 कौवें, 34 कबूतर, 19 मोर और 56 अन्य पक्षी हैं। प्रदेश स्तर पर अब तक मरें पक्षियों की बात करें तो कुल 3321 पक्षी दम तोड़ चुके हैं, इनमें सबसे ज्यादा 2551 कौवें हैं। राजस्थान में उदयपुर में अब तक एक भी पक्षी की मौंत नहीं हुई हैं।
अब तक इन जिलों में हुई संक्रमण की पुष्टि
जयपुर के अलावा प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, कोटा, सिरोही, पाली, जैसलमेर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक और करौली जिलों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी हैं। जबकि पांच जिलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं।