Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीकर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
थोई में गिरे चने के आकार के ओले
दिन में सीकर का तापमान 33 डिग्री रहने के बाद शाम होते-होते मौसम का मिजाज बदल गया। एकाएक आसमान में बादल छा गए और जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई, वहीं कुछ इलाकों में चने के आकार के ओले भी गिरे। वहीं, मौसम विभाग ने भी सीकर, अलवर, जयपुर और भरतपुर में बादल गर्जने के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
सुबह धूप में तेजी थी। इसको लेकर घरों और दफ्तरों में पंखें कूलर चालू हो गए। वहीं शाम होते-होते तेजी के साथ मौसम बदल गया। आसमान में बादल छा गए। श्रीमाधोपुर, झाड़ली, नीमकाथाना के कुछ इलाकों में चने के आकार के ओले गिरे, जबकि रींगस, थोई, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना में हलकी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आगामी कुछ घंटों में सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा और भरतपुर के कुछ इलाकों में बारिश होने या ओले गिरने की संभावना जताई है।