Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जयपुर19 दिन पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को प्रदेश में 326 कौवे मृत मिले।
प्रदेश के 13 जिलों में बर्ड फ्लू फैल चुका है। रविवार को भोपाल की निशाद लैब से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिरोही और प्रतापगढ़ से भेजे गए सैंपलों में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, पाली, बारां, कोटा, बांसवाड़ा में भी बर्ड फ्लू के सैंपल पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनके अलावा 10 जिलों के सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी शेष है।
रविवार को प्रदेश में 326 कौवे मृत मिले। प्रदेश में अब तक 2289 कौओं की मौत हो चुकी है। कौवों के अलावा 170 मोर, 156 कबूतर व 335 अन्य पक्षी भी अब तक मृत मिले हैं। पशुपालन विभाग ने 24 जिलों के 226 सैंपल जांच के लिए निशाद भेजे हैं, जिनमें से अब तक 51 सैंपल पॉजिटिव मिल चुके हैं। गंगानगर में अब तक 93 कौवे मृत मिल चुके हैं। यहां से 22 सैंपल भेजे गए हैं जिसकी रिपोर्ट आनी है।