- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Udaipur
- After 9 Months, Devotees Worshiped The Lord, After The Opposition Of Bajrang Dal, The Mahakaleshwar Temple Began To Be Seen.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उदयपुर13 दिन पहले
- कॉपी लिंक
उदयपुर महाकाल मंदिर।
उदयपुर में लंबे इंतजार के बाद महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन आम भक्तों के लिए शुरू कर दिए गए हैं। सोमवार को बजरंग दल और मंदिर प्रशासन के बीच हुई वार्ता के बाद यह फैसला लिया गया है। रविवार को बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सोमवार तक महाकालेश्वर मंदिर खोलने की चेतावनी दी थी। ऐसे में सोमवार शाम बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान हल्के विरोध के बाद मंदिर प्रशासन द्वारा बजरंग दल के पदाधिकारियों की मांग मान ली गई।

महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करते महंत।
उदयपुर में कोरोनावायरस संक्रमण के बाद 22 मार्च से महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन आम भक्तों के लिए बंद थे। इसके बाद में भारत सरकार द्वारा अनलॉक डाउन शुरू हो गया। जिसके बाद में प्रदेश के सभी मंदिरों एवं भक्तों के लिए खोल दिया गया था। लेकिन महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन भक्तों के दिन नहीं खोले गए थे। ऐसे में विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा मंदिर दर्शन फिर से भक्तों के लिए खोलने को लेकर विरोध शुरू कर दिया गया था। जिसके बाद सोमवार को दर्शन फिर से शुरू कर दिए गए हैं।

मंदिर में पूजा अर्चना करते भक्त।