Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नावां सिटी17 दिन पहले
- कॉपी लिंक
- पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बारिश में भी फैलता है कीचड़
शहर के प्रवेश के दौरान पालिका की ओर से एक ओर अड़तीस लाख की लागत से भव्य प्रवेश द्वार बनवाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर शहर में प्रवेश के दौरान ही सड़क पर हर समय कीचड़ का आलम रहता है। शहर के मेगा हाइवे पर सांभर चौराहे के पास पालिका की ओर से कही भी पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण नहीं करवाया गया है। जिससे बारिश का पानी एकत्रित होता है ओर सड़क किनारे हर समय कीचड़ का आलम रहता है। यह बारिश का पानी बारिश के बाद लगभग एक माह से भी अधिक समय तक एकत्रित रहता है जिससे गाड़ी व वाहनों से यह चारों ओर कीचड़ फैलाता है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सांभर चौराहे से हेमा की ढाणी तक गौरव पथ का निर्माण करवाया गया। लेकिन गौरव पथ के ठेकेदार की ओर से नालियों का निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया।
जिसका कारण है कि गौरव पथ के दोनों ओर नाले में मिट्टी भरी रहती है। पालिका की ओर से कभी भी गौरव पथ के दोनों ओर नालों की सफाई कर यह व्यवस्था नहीं की गई कि सांभर चौराहे पर एकत्रित हो रहा पानी नालों से निकल जाए। चौराहे पर जहां पानी एकत्रित होता है उसके पास ही विद्युत निगम का ट्रांसफार्मर पड़ा हुआ है। जिससे आमजन को करंट का खतरा भी बना रहता है।