Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अलवर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोविंदगढ़ थाना इलाके के गांव बरबड़ा में शनिवार शाम करीब 4.30 बजे जश्न के दाैरान एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। इस दाैरान गाेली लगने से 13 साल के बालक अमन गुर्जर की माैके पर माैत हाे गई जबकि दाे बालक 10 वर्षीय कन्हैया गुर्जर और पंकज गुर्जर घायल हाे गए। इनमें कन्हैया की हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं लहुलुहान हालत में घायल बालकाें अमन गुर्जर, कन्हैया गुर्जर व पंकज गुर्जर काे सीएचसी गोविंदगढ़ में ले जाकर भर्ती करवाया गया। यहां डाॅक्टराें ने बालक अमन गुर्जर काे मृत घोषित कर दिया। घायल कन्हैया व पंकज काे अलवर रैफर कर दिया।
परिजनाें ने घायल कन्हैया काे अलवर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है, पंकज यहां सामान्य अस्पताल में भर्ती है। फायरिंग में एक बालक की माैत और दाे बच्चाें के घायल हाेने के बाद गोविंदगढ़ थानाधिकारी ने अपना फाेन कांस्टेबल काे पकड़ा दिया और मीडिया काे जानकारी देने से बचते रहे।