Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
काेटाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
अनंतपुरा पुलिस ने मंगलवार काे कार्रवाई करते हुए सुमन नगर में हुई नकबजनी करने वाले दाे आरोपियों काे गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी डाॅ. विकास पाठक ने बताया कि बंधा धर्मपुरा रोड पर स्थित सुमन नगर में मुकेश मरमट के फार्म हाउस में 29 जनवरी काे रात में हुई नकबजनी करने वाले दाे आरोपियों काे गिरफ्तार किया है।
अनंतपुरा सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि 29 जनवरी काे फरियादी मुकेश मरमट निवासी महावीरनगर तृतीय ने थाना अनन्तपुरा पर रिपोर्ट देकर बताया कि सुमननगर द्वितीय स्थित फाॅर्म हाउस में घुसकर चाेराें ने कैमरा तोड़ दिया और कमरे व किचन का ताला तोडकर कमरे में रखा सामान एक साउंड सिस्टम, दो स्पीकर, एक फ्रिज व किचन में से 1 मिक्सी, 2 कूकर, 2 जार आदि बर्तन ले गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर चाेराें की तलाश काे शुरू किया। सीआई ने बताया कि रविवार काे रेलवे ओवरब्रिज रोड अनंतपुरा के पास दो इन्द्राज और राधेश्याम उर्फ राधे काे गिरफ्तार किया। दाेनाें काे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।