Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जोधपुर21 दिन पहले
- कॉपी लिंक
शहर में रविवार को लगातार दूसरे दिन एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई। वहीं 49 नए पॉजिटिव और 33 मरीज डिस्चार्ज हुए। इसके चलते नए साल के दस दिनों में कुल 536 पॉजिटिव, 803 डिस्चार्ज व 8 की मौत हुई। नागौरी गेट राम चौक के मंगल सिंह (86) की मौत रविवार अलसुबह एम्स में हुई। इन्हें डायबिटीज-हाइपरटेंशन की बीमारी भी थी।
विभाग ने बताए 37, सर्वाधिक 4 मसूरिया में
स्थानीय चिकित्सा विभाग की ओर से जारी लिस्ट में रविवार को 37 पॉजिटिव मिलने की जानकारी दी गई। प्रतापनगर 3, शहर 4, उदयमंदिर 4, महामंदिर 2, मसूरिया 3, शास्त्रीनगर 2, मधुबन 3, रेजिडेंसी 4, बीजेएस 3, बनाड़, सालावास, फलोदी व बाप में दो-दो और ओसियां में 1 मरीज व बिलाडा, भोपालगढ़, बावड़ी, शेरगढ़ व बालेसर में 1 भी मरीज नहीं मिला।