Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीकानेर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीकानेर में हेल्थवर्कर्स अब तक वैक्सीनेशन करवा रहे हैं।
बीकानेर में एक बार फिर कोरोना पॉजीटिव की संख्या शून्य रही है। पिछले पंद्रह दिन में महज आठ लोग ही कोरोना संक्रमित पाये गए हैं, जबकि फरवरी महीने में तो यह संख्या महज तीन रही है। वहीं इस महीने एक भी व्यक्ति की कोरोना रहते हुए मौत नहीं हुई है।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी रिपोर्ट में गुरुवार को एक भी संक्रमित नहीं था जबकि साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों ने आरटीपीसीआर जांच करवाई थी, इसमें अकेले पीबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में ही 54 लोगों की जांच हुई। इनमें भी पॉजीटिव केस नहीं था। इसी तरह पीबीएम के कोविड ओपीडी में भी 115 लोगों ने अपनी जांच करवाई। इन सब की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसके अलावा जिले के आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों में कोरोना जांच तो हुई लेकिन कोई पॉजीटिव केस नहीं आया। बीकानेर में दस फरवरी को दो पॉजीटिव आये थे और इससे पहले एक पॉजीटिव आया हुआ है। जो दो पॉजीटिव आये, उनमें एक गर्वमेंट प्रेस के पास और दूसरा भोलासर गांव का था।