Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भरतपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कवि सम्मेलन में अपनी रचना प्रस्तुत करते कवि।
नमक कटरा कॉलोनी में स्थित जय हिन्द पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय एकता अखंडता कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने हास्य-व्यंग्य, ओज, शृंगार, करुण रस की कविताएं सुनाईं।
अलवर के गीतकार प्रवेन्द्र पंडित ने मां सरस्वती की वंदना करते हुए कहा “पल में अद्भुत मेल दिखाया, दूजे पल तकरार शुभे तुम विविध रंग बौछार…. , पटियाली के शरद लंकेश ने कहा, जिसने जमकर लड़ी लड़ाई अपनों के सम्मान की, कद से ऊंची कर दी जिसने माटी राजस्थान की” कविता पढ़कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।
एटा के कवि बलराम सरस ने अपनी ओज एवं गीतों से कवि सम्मेलन को उचाइयां प्रदान कीं। उन्होंने कहा “करा देती है सर अपना वतन के वास्ते हंसकर, जवानी देश का अपमान हर्गिज सह नहीं सकती। भरतपुर के श्याम सिंह जघीना ने तीन लोक के स्वामी देखे अनुसुइया के चरणों में, तू चाहे भगवान जगत का मा से बड़ा नहीं होता…, कवि नरेंद्र निर्मल ने “बेखुदी की राह में कतरा समंदर हो गया, पी गया जो प्रेम प्याला वो कलंदर हो गया…, डॉ सुरेश चतुर्वेदी ने निर्माता इतिहास भाल ,भारत के प्रहरी महाकाल रणभेरी में तांडव नर्तक चट्टाने गिरती है विशाल…, कवि दिनेश अनुभवी ने शीश कट गए पर तिरंगा झुकने न दिया कोटि कोटि देश के जवानों को नमन है…, कवि सीएस कृष्णा ने तू मुस्करा भर दे तो कत्लेआम हो जाए गर है मुहब्बत तो फिर सरेआम हो जाए…कविता सुनाई।
इसके अलावा भरतपुर के हास्य कवि ललितेश कुशवाहा ने हास्य रचना सुनाकर लोगों को लोट-पोट कर दिया। कवि सुरेश शर्मा ने हाड़ी रानी पर कविता पढ़ी। संचालन कवि एवं गीतकार अशोक धाकरे ने किया। उन्होंने भाग्यवान होते हैं वे जिनको निज मां का साथ मिला, ईश कृपा उन पर है ये मा वरदानों का हाथ मिला… रचना सुनाई।
इस मौके पर कवि डॉ.सुरेश चतुर्वेदी ‘ सुमनेश सूरौठ” द्वारा रचित चित्तौड़-गौरव प्रबंध काव्य, संपादक सी. एस. कृष्णा की पुस्तक मैनाक (साझा काव्य संग्रह) का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि नीरज हजेला रिटायर्ड एक्सइएन पीडब्ल्यूडी, अध्यक्षता गिर्राज प्रसाद शर्मा जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ने की। संस्था प्रधान कांति स्वरूप सक्सेना ने अतिथियों का स्वागत किया।
(रिपोर्ट: प्रमोद कल्याण)