- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Udaipur
- Police Action Against Illegal Liquor In Ogana Police Station Area, Seized 40 Liters Of Liquor And Destroyed 600 Liters Of Mahua Wash
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उदयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अवैध शराब नष्ट करती पुलिस की टीम।
उदयपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार को जिले के ओगणा थाना क्षेत्र में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जंगलों में अवैध रूप से बनाई जा रही हथकढ़ शराब जब्त की। इसके साथ ही पुलिस की टीम ने शराब बनाने में काम में ली जाने वाली 600 लीटर वाश को भी नष्ट किया। हालांकि पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से अवैध शराब बनाने वाले अभियुक्त फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।

अवैध शराब भट्टी तोड़ती पुलिस की टीम।
बता दे कि उदयपुर पुलिस द्वारा अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने उदयपुर जिले में बीते 1 महीने में 1904 लीटर हथकढ़ शराब, 7255 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की। वहीं, 15903 लीटर महुआ वाश नष्ट भी किया। जिसमें 210 केस दर्ज कर 191 आरोपियों को हिरासत में लिया गया।