Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मेड़तारोड (नागौर)6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
डैमो पिक।
मंडल रेल प्रबंधक, जोधपुर गीतीका पाण्डेय सहित रेल अधिकारियों ने मेड़ता रोड तथा जोधपुर से डेगाना तक स्पेशल ट्रेन के जरिए विंडो इंस्पेक्शन करते हुए संभावित महाप्रबंधक के दौरे को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए। मेड़ता रोड में ग्रामीणों ने सौ नंबर रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया।
उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश का 12 मार्च 2021 में जोधपुर मंडल में निरीक्षण प्रस्तावित है। इसके मद्धेनजर जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक ने एडीआरएम एन.के. शर्मा, सीनियर डीसीएम धीरूमल सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ जोधपुर से डेगाना तक विंडो इंस्पेक्शन किया।
रेण, खेडूली में भी निरीक्षण करने के बाद स्पेशल ट्रेन मेड़ता रेाड पहुंची। डीआरएम पाण्डेय ने मेड़ता रोड में रनिंग रूम, क्रू लॉबी, बुकिंग विंडो, आरक्षित कार्यालय आदि का निरीक्षण करते हुए शीघ्र ही आवश्यक कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
(रिपोर्ट: प्रशांत अबोटी)