Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जोधपुर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गुलाब सागर से शव को बाहर निकालते गोताखोर।
शहर के प्राचीन जलाशय गुलाब सागर में आज युवक का शव मिल गया। वह पिछले चार दिनों से लापता था। पुलिस चार दिनों से उसकी तलाश में लगी हुई थी। उसकी सदर कोतवाली थाने में गुमशुदगी भी हो रखी थी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने आत्महत्या की या फिर किसी कारण वह गुलाब सागर में गिर हादसे का शिकार हो गया।
थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि बागर चौक स्थित एक निजी स्कूल के समीप रहने वाला 25 साल का जयकिशन पुत्र हीरालाल सिंधी भोले दिमाग का था। वह शनिवार को अपने घर से निकला था। लेकिन फिर घर नहीं लौटा। तब उसके बड़े भाई ने थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। सोमवार को पुलिस को उसकी गुलाब सागर में चप्पल नजर आने पर तलाश करवाई गई। लगातार तलाश के बाद आज सुबह जयकिशन का शव पानी में मिल गया। गोताखोरों ने उसके शव को बाहर निकाला। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया।